उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों की साजिश का आरोपी जामिया का छात्र गिरफ्तार

नयी दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों की साजिश के आरोप में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एक शोधार्थी छात्र मीरान हैदर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। मीरान राष्ट्रीय जनता दल की छात्र इकाई का सदस्य भी है। राष्ट्रीय जनता दल केसांसद मनोज झा ने ट्वीट कर कहा कि बात बिलकुल साफ है, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने जामिया जांच के मामले में मीरान को बातचीत के लिए बुलाया था। पूछताछ के बाद घर वापस भेजने की बात थी, फिर ऊपर से कोई आदेश आया और कोरोना वायरस की लड़ाई में लोगों की मदद कर रहे मीरान हैदर की गिरफ्तारी कोरोना से पता हो जाती है। उन्होंने मीरान की रिहाई की मांग की है। दिल्ली प्रदेश युवा राजद के अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने कहा कि मीरान की गिरफ्तारी घोर निंदनीय। इस संकट की घड़ी में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देशानुसार लगातार वह दिल्ली में फंसे बिहारी लोगों की मदद में लगे हुए थे। दिल्ली पुलिस की तानाशाही रवैया लोकतंत्र के लिए दुखद है। जामिया कोआर्डिनेशन कमेटी (जेसीसी) ने भी मीरान की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए तत्काल रिहा करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। जीवन का